कांगड़ा में नूरपुर के पांच लोगों सहित 10 कोरोना संक्रमित, चार ने की घर वापसी
कांगड़ा में नूरपुर के पांच लोगों सहित 10 कोरोना संक्रमित, चार ने की घर वापसी

कांगड़ा में नूरपुर के पांच लोगों सहित 10 कोरोना संक्रमित, चार ने की घर वापसी

धर्मशाला, 19 अगस्त (हि.स.)। कांगड़ा जिला में मंगलवार देर रात को 10 नए कोरोना संक्रमित मामले आए हैं। वहीं जिला में चार लोगों ने कोरोना से जंग जीत कर घर वापसी की है। मंगलवार देर रात को आए नए मामलों में पांच मामले नूरपुर से हैं जोकि कोरोना संक्रमित के संर्पक में आने से पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 13 साल की लड़की, 35 साल का युवक, 33 साल की महिला, एक साल का बच्चा तथा 57 साल की महिला शामिल है। इनके अलावा दिल्ली से लौटी धर्मशाला के धर्मकोट में एक हॉस्टल में रहने वाली 51 वर्षीय महिला, कोरोना संक्रमित के संर्पक में आने से धर्मशाला के लाझंणी से 65 वर्षीय बुर्जुग, छत्तीसगढ़ से लौटा फतेहपुर के तलाड़ा गांव से 48 वर्षीय व्यक्ति, पंचकूला से लौटी फतेहपुर के बडवारा की 27 वर्षीय महिला तथा जसवां कोटला के भुहाला का 36 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। पॉजिटिव आने के बाद एक बुर्जुग महिला और छत्तीसगढ़से लौटे सेना के जवान को एमएच योल जबकि अन्य को कोविड केयर सेंटर डाढ़ भेजा गया है। दूसरी ओर बीती देर रात चार कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वस्थ होने वालों में शाहपुर के बैद्दी गांव से 21 वर्षीय युवती तथा 44 वर्षीय महिला, फतेहपुर के नरनूह से 40 वर्षीय व्यक्ति तथा फतेहपुर के भगवाल से 42 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। उधर जिला में 10 नए मामले के आने के बाद कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 630 पंहुच गया है। जबकि अब तक 507 कोरोना मरीज स्वास्थ्य लाभ कर चुके हैं। जिला में अब 119 सक्रिय मरीज रह गए हैं जबकि चार की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in