कांगड़ा में चार अर्धसैनिक बल और सेना के एक जवान सहित 10 कोरोना संक्रमित, आठ ने दी कोरोना को मात
कांगड़ा में चार अर्धसैनिक बल और सेना के एक जवान सहित 10 कोरोना संक्रमित, आठ ने दी कोरोना को मात

कांगड़ा में चार अर्धसैनिक बल और सेना के एक जवान सहित 10 कोरोना संक्रमित, आठ ने दी कोरोना को मात

धर्मशाला, 04 अगस्त (हि.स.)। कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण लगातार जारी है। जिला में मंगलवार को भी अर्धसैनिक बल के चार और सेना के एक जवान सहित कोरोना संक्रमण के 10 मामले सामने आए हैं। वहीं राहत की खबर यह है कि आज जिला में आठ कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। 10 नए मामले आने के बाद जिला में संक्रमितों की संख्या 493 हो गई है। मंगलवार को आए कोरोना पॉजिटिव मामलों में छत्तीसगढ़ से लौटा शाहपुर के चढ़ी गांव का 38 वर्षीय, गगल के साथ लगते बनोई से 39, 31 और 40 वर्षीय अर्धसैनिक बल के जवान, लेह से लौटा फतेहपुर के नरनूह गांव से 40 वर्षीय सेना का जवान, लुधियाना से लौटा शाहपुर के मझग्रां का 49 वर्षीय व्यक्ति, चंडीगढ़ से गगल के साथ लगते तियारा गांव के एक ही परिवार के 60 वर्षीय व्यक्ति, उसकी 50 वर्षीय पत्नी तथा उनका 27 वर्षीय बेटा शामिल है। इनके अलावा कोरोना संक्रमित के संर्पक में आया इंदौरा के बडूखर गांव से 34 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है। पॉजिटिव पाए गए इन 10 लोगों में से आठ को कोविड केयर सेंटर डाढ़ जबकि पति-पत्नी को कोविड अस्पताल धर्मशाला भेजा गया है। दूसरी और मंगलवार को आठ कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। स्वस्थ होने वालों में पालमपुर के जिया का 49 वर्षीय व्यक्ति, बैजनाथ के कुकैना गांव का 30 वर्षीय युवक, जयसिंहपुर के आलमपुर से 53 वर्षीय व्यक्ति, गंगथ के रिट गांव 31 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय महिला और छह साल का बच्चा, कुल्थी से छह वर्षीय बच्ची तथा सीएसआईआर पालमपुर से 28 वर्षीय युवती शामिल है। इनकी रिर्पोट नेगेटिव आने से इन्हें डिसचार्ज कर घर भेज दिया गया जहां इन्हें सात दिन के घरेलू एकांतवास में रहना होगा। उधर जिला में नया मामला आने के बाद कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 492 पंहुच गया है। जबकि अब तक 368 कोरोना मरीज स्वास्थ्य लाभ कर चुके हैं। जिला में अब 120 सक्रिय मरीज हो गए हैं तथा तीन की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in