कांगड़ा में कोरोना से छठी मौत, पालमपुर की महिला ने टांडा में तोड़ा दम
कांगड़ा में कोरोना से छठी मौत, पालमपुर की महिला ने टांडा में तोड़ा दम

कांगड़ा में कोरोना से छठी मौत, पालमपुर की महिला ने टांडा में तोड़ा दम

धर्मशाला, 26 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बुधवार को एक और मौत हो गई है। कांगड़ा जिला के पालमपुर के फरेड़ गांव की 45 वर्षीय महिला ने बुधवार को सुबह टांडा मैडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। इस महिला की मौत के साथ ही कांगड़ा जिला में जहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा छह पंहुच गया है वहीं प्रदेश में यह यह संख्या 29 पंहुच गई है। महिला की मौत की पुष्टि सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने की है। उन्होंने बताया कि उक्त महिला सर्जिकल जटिलता के चलते बीते 12 अगस्त को टांडा मैडिकल कालेज में भर्ती की गई थी। महिला की सेहत में सुधार न होने और कोरोना के लक्षण दिखाई देने के चलते बीते 24 अगस्त को उसका कोरोना का सैंपल लिया गया जो पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने बताया कि सर्जिकल जटिलता के साथ कोरोना पीड़ित होने के बाद आज सुबह उसकी मौत हो गई। गौर हो कि अगस्त माह में कांगड़ा जिला में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा तीन हो गया है जबकि इससे पूर्व तीन अन्य लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। अगस्त माह में इससे पूर्व 19 अगस्त को चंबा जिला के डलहौजी की कोरोना संक्रमित महिला की धर्मशाला अस्पताल में मौत हो गई थी। वहीं अगले ही दिन 20 अगस्त को धर्मशाला में रहने वाले शाहपुर के 41 वर्षीय अधिवक्ता की भी धर्मशाला अस्पताल में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in