कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए रैपिड एंटीजेन किट्स का होगा इस्तेमाल, एक घंटे में मिलेगी रिपोर्ट
कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए रैपिड एंटीजेन किट्स का होगा इस्तेमाल, एक घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए रैपिड एंटीजेन किट्स का होगा इस्तेमाल, एक घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

धर्मशाला, 05 सितम्बर (हि.स.)। जिला कांगड़ा में रविवार से कोरोना संक्रमित मरीजों का पता लगाने के लिए रैपिड एंटीजेन किट्स का इस्तेमाल शुरू किया जा रहा है। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि इससे एक घंटे के भीतर रिपोर्ट मिलेगी और टैस्टिंग की गति भी बढ़ेगी। सीएमओ के मुताबिक रैपिड एंटीजेन किट्स से खासकर कंटेनमेंट जोन और हाई रिस्क एरिया में लोगों की तुरंत जांच करके यह पता लगाया जा सकता है कि आखिर कितने लोग संक्रमित हैं ताकि उनका तुरंत उपचार शुरू किया जा सके। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि जिला में लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा चिंताजनक है और कुछ मामलों में रोगियों द्वारा अनावश्यक देरी के चलते उनकी मौत हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज से प्रदेश में नया अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों को बुखार, खांसी और सर्दी-जुकाम को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेने के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सर्दी, खांसी, जुकाम या बुखार होने को सामान्य लेने की बजाए सतर्कता बरतें। नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क करें और सबसे बड़ी बात ऐसे लक्षण वाले लोग खुद को आईसोलेट कर लें। डॉ. गुप्ता ने कहा कि ऐसे लक्षणों वाले और बाद में संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की वजह से कोरोना के एक्टिव केस बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में देहरा में एक केस रिपोर्ट हुआ था उसके संपर्क में 16 नए पॉजिटिव केस मिले, हरिपुर में नौ और चैतड़ू में छह लोग संपर्क में आने से संक्रमित हुए। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in