एचपीयू के क्षेत्रीय केन्द्र धर्मशाला में प्रवेश के लिये 24 अक्टूबर तक करें आवेदन
एचपीयू के क्षेत्रीय केन्द्र धर्मशाला में प्रवेश के लिये 24 अक्टूबर तक करें आवेदन

एचपीयू के क्षेत्रीय केन्द्र धर्मशाला में प्रवेश के लिये 24 अक्टूबर तक करें आवेदन

धर्मशाला, 17 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के क्षेत्रीय अध्ययन केन्द्र धर्मशाला के शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के लिए विभिन्न विषयों व पाठ्क्रमों में प्रवेश के लिए 24 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। केंद्र के निदेशक प्रो. डीपी वर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र खनियारा, धर्मशाला में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिन छात्रों ने एमए संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, एमकॉम, एमएस गणित, एमबीए, एमसीए तथा एलएलबी (तीन वर्षीय) में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था। वे छात्र अपना आवेदन 24 अक्तूबर तक उनके कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त एमएससी भू-गर्भ विज्ञान तथा पीजीडीसीए में शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश भी योग्यता के आधार पर ही किया जाएगा। इच्छुक अभियर्थी अपना आवेदन 24 अक्तूबर 2020 तक सायं 5 बजे उनके कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन विषयों में प्रवेश लेने वाले इच्छुक अभयर्थी क्षेत्रीय केन्द्र की बेवसाइट से विवरणिका व प्रवेश के लिए फार्म डाउनलोड कर जमा करवा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in