ऊना में जाली वोट डालती दो युवतियां पकड़ी
ऊना में जाली वोट डालती दो युवतियां पकड़ी

ऊना में जाली वोट डालती दो युवतियां पकड़ी

ऊना, 19 जनवरी (हि. स.)। ऊना मुख्यालय के साथ लगती एक पंचायत में जाली वोट डालना दो युवतियों को भारी पड़ गया। पोलिंग बूथ में डयूटी दे रहे एक पार्टी के सतर्क एजेंट ने युवतियों को जाली वोट डालते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के समर्थक वहां पर एकत्रित हो गए और जमकर हंगामा किया। उक्त सूचना आसपास क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इसके बाद पोलिंग बूथ के बाहर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौका पर पहुंची और दोनों युवतियों से पूछताछ आरंभ की। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण के चुनाव हो रहे थे। ऐसे में उक्त पंचायत में भी चुनाव प्रक्रिया सहीं समय सुबह आठ बजे शुरु हुई। दोपहर तक चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण चलती रही। दोपहर बाद वोट डालने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थी। ऐसे में पंचायत के साथ लगते गांव की दो युवतियां भी वोट डालने पहुंच गई। युवतियां बकायदा लाईन में लगी ओर अपनी बारी के बाद जब वह वोट डालने पोलिंग बूथ में गई तो एक पार्टी के एजेंट को शक हुआ और उसने जांच पड़ताल शुरु की तो सारा सच सामने आ गया। बताया जा रहा है कि उक्त दोनों युवतियों की वोट उक्त पंचायत में न होकर साथ लगते गांव में है और वह किसी के कहने पर उक्त पंचायत में वोट डालने आई थी। फिलहाल पुलिस टीम ने मौका पर पहुंचकर कार्रवाई शुरु की है। पुलिस युवतियों से पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in