उत्तराखंड से भाजपा सांसद तीर्थ राम रावत ने ज्वालामुखी शक्तिपीठ में नवाया शीश
उत्तराखंड से भाजपा सांसद तीर्थ राम रावत ने ज्वालामुखी शक्तिपीठ में नवाया शीश

उत्तराखंड से भाजपा सांसद तीर्थ राम रावत ने ज्वालामुखी शक्तिपीठ में नवाया शीश

धर्मशाला, 21 दिसम्बर (हि.स.)। कांगड़ा जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में सोमवार को उत्तराखंड के सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता तीर्थ राम रावत ने मां की पावन व अखंड ज्योतियों की पूजा अर्चना की। इस मौके पर मंदिर न्यास ज्वालामुखी की तरफ से उनको चुनरी व माता की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। पत्रकारों से बातचीत में तीर्थ राम रावत ने कहा कि कई दिनों से दिल्ली में किसानों का संघर्ष चल रहा है परंतु धीरे-धीरे किसानों के समझ में आ रहा है और किसान भाई सरकार के इन तीन कानूनों को समझने के बाद अपने संघर्ष को वापस ले रहे हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व अन्य मंत्रियों ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने किसानों को तीन कृषि कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की बर्बरता पूर्ण नीति आतंकवाद भ्रष्टाचार से लोग दुखी हो गए हैं। यही कारण है कि गृहमंत्री अमित शाह के एतिहासिक रोड शो में असंख्य लोग शामिल हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद विधायक व अन्य कई वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल हुए आने वाले समय में बंगाल में भाजपा की दो तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in