आईआईटी मंडी में बी.टेक. के नए बैच के 330 विद्यार्थियों का वर्चुअल स्वागत
आईआईटी मंडी में बी.टेक. के नए बैच के 330 विद्यार्थियों का वर्चुअल स्वागत

आईआईटी मंडी में बी.टेक. के नए बैच के 330 विद्यार्थियों का वर्चुअल स्वागत

मंडी, 23 नवम्बर (हि. स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी ने वर्चुअल ओरिएंटेशन का आयोजन कर नए बी.टेक. बैच-2020 का स्वागत् किया। देश के विभिन्न हिस्सों से 330 विद्यार्थी 2020-2024 बैच में शामिल हुए। इस वर्ष आईआईटी मंडी के बी.टेक. कोर्स में कुल 330 विद्यार्थियों का दाखिला हुआ। इनमें से 68 लड़कियां और 262 लडक़े हैं जबकि पिछले साल 53 लड़कियां और 209 लडक़े थे। विद्यार्थियों के नए बैच का स्वागत करते हुए आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. अजीत के. चतुर्वेदी ने कहा कि शिवालिक की पहाडिय़ों में बसा आईआईटी मंडी ने खूबसूरत अत्याधुनिक शोध केंद्रों, कक्षाओं और हॉस्टलों एवं खेल परिसरों का विकास किया है। संस्थान में रिवर्स इंजीनियरिंग और इंटरएक्टिव सोशियो-टेक्निकल प्रैक्टिकम आईएसटीपी जैसे अभूतपूर्व पाठ्यक्रम हैं जो विद्यार्थियों को सामाजिक समस्याओं के प्रति सहानुभूति पूर्ण बनाते हैं और समस्याओं का इंजीनियरिंग समाधान करना सिखाते हैं। आईआईटी मंडी कैटलिस्ट जैसे केंद्र उन्हें उद्यमी परिवेश में विकसित होने का अवसर देते हैं। संस्थान ने विद्यार्थियों को अपने विशेष पांच सप्ताह के इंडक्शन प्रोग्राम से परिचित कराया। महामारी के कारण इस वर्ष चरणों में इसका आयोजन किया गया है। इंडक्शन प्रोग्राम का पहला चरण आज 23 नवंबर 2020 से शुरू हुआ। इस प्रोग्राम के पहले चरण में अंग्रेजी और संचार, इंजीनियरिंग को समझने, सॉफ्ट स्किल और कप्म्युटर की दक्षता के सत्र होंगे। डब्ल्यूआईपी का अगला चरण विद्यार्थियों के कैंपस आगमन पर होगा। डब्ल्यूआईपी सभी विद्यार्थियों को व्यक्ति विशेष मानता है जिनकी निजी क्षमताएं और कमजोरियां हैं। यह सभी विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण कौशल प्राप्त करने का अवसर देता है जो गंभीर, ग्रेड उन्मुख कक्षाएं शुरू होने से पहले उन्हें आसानी से लेक्चर समझने और शिक्षकों से प्रश्न पूछने का आत्मविश्वास देगा। इस प्रोग्राम की एक विशिष्टता रचनात्मक कला और खेल के साथ-साथ विद्यार्थियों के समग्र विकास पर जोर देना है। संस्थान एआआईआई 2020 के केंद्र से वित्तपोषित संस्थानों की श्रेणी में सातवें स्थान पर है। आईआईटी मंडी कैटलिस्ट हिमाचल प्रदेश का पहला टेक्नोलॉजी बिजनेस इन्क्युबेटर है जिसने 2017 से अब तक 75 से अधिक स्टार्टअप की मदद की है। छात्रा की कैटेगरी और माता-पिता की आय जो भी हो आईआईटी मंडी पहले वर्ष का पूरा शिक्षा शुल्क माफ करने के साथ उन्हें 1,000 रुपए. का मासिक स्टाइपेंड भी देता है। और छात्रा के अच्छे शैक्षिक प्रदर्शन के आधार पर बी.टेक. के चार साल तक मेरिट स्कॉलरशिप जारी रहेगा। अच्छे शैक्षिक प्रदर्शन का अर्थ पिछले दो सेमेस्टर में न्यूनतम एसपीजीए 7.0 हो और कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई हो। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in