अटल टनल रोहतांग से लाहौल-स्पिति में बढ़ेगी पर्यटन गतिविधियां : बंडारू दत्तात्रेय
अटल टनल रोहतांग से लाहौल-स्पिति में बढ़ेगी पर्यटन गतिविधियां : बंडारू दत्तात्रेय

अटल टनल रोहतांग से लाहौल-स्पिति में बढ़ेगी पर्यटन गतिविधियां : बंडारू दत्तात्रेय

शिमला, 10 नवम्बर (हि.स.)। हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि रोहतांग दर्रा बन्द होने के कारण लाहौल स्पीति पहले शेष विश्व से पांच से छह माह के लिये कट जाता था, लेकिन अब अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं बढ़ गयी है। मंगलवार को लाहौल दौरे के दौरान केलांग में अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल ने कहा कि लाहौल-स्पिति का वातावरण बहुत शान्त है औऱ यहां की समृद्ध संस्कृति व प्राचीन धरोहर को संजोए रखने व संरक्षण की आवश्यकता है तथा यहाँ की जंगली जड़ी बूटियों से स्थानीय लोगों की आर्थिकी बढ़ाने का भी प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिये लाहौल-स्पीति की परंपरागत शैली के मकान तथा यहाँ की परंपरागत व्यंजन परोसे जाने चाहिए। उन्होंने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की भी अपील ताकि प्राकृतिक खेती के उत्पादों से जनजातीय क्षेत्र के लोगो की आमदनी बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि ज़िले के विकास में प्रजामण्डल के साथ सेवानृवित लोगों के सहयोग से ही सम्भव है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा देने व लोगों की आर्थिकी को सुदृढ करने के लिये ठोस नीति बनाई जाए, साथ ही स्वरोजगार उन्मुख योजनाओं को बढ़ावा दिया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in