अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छाया ऊना का आर्टिस्ट सुनील, विश्व के टॉप-50 कार्टूनिस्ट में बनाया स्थान
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छाया ऊना का आर्टिस्ट सुनील, विश्व के टॉप-50 कार्टूनिस्ट में बनाया स्थान

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छाया ऊना का आर्टिस्ट सुनील, विश्व के टॉप-50 कार्टूनिस्ट में बनाया स्थान

ऊना, 07 सितंबर(हि.स.)। चित्रकारी से सबका मन आकर्षित करने वाले सुनील सूरी ने अब कार्टूनिस्ट के माध्यम से अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है। हिमाचल के प्रतिभाशाली कार्टूनिस्ट सुनील सूरी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हाल ही में तुर्की द्वारा थू्र द आईज ऑफ आर्टिस्ट्स कोरोना वायरस थीम पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए सुनील सूरी ने न केवल हिमाचल का, बल्कि भारत का मान भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। तुर्की द्वारा आयोजित इस कार्टून प्रतियोगिता में विश्व भर के करीब चार हजार कलाकारों ने हिस्सा लिया था। जबकि भारत से इनमें करीब 300 कार्टूनिस्ट शामिल रहे। द आईज ऑफ आर्टिस्ट्स कोरोना वायरस थीम के तहत कार्टूनिस्ट सुनील सूरी द्वारा बनाई गई कार्टून कलाकृति को विश्व के बेहतरीन 50 कार्टून में शामिल किया गया। वहीं इस प्रतियोगिता में कुल तीन भारतीयों को अंतिम 50 में स्थान दिया गया है। जिनमें ऊना जिला के सुनील सूरी ने अपना नाम दर्ज कराते हुए ऊना जिला और हिमाचल प्रदेश समेत पूरे भारत का नाम विश्व भर में रोशन किया है। अंतिम 50 में जगह बनाने पर सुनील सूरी अब युनियन वल्र्ड कार्टूनिस्ट के साथ जुड गए हैं। बता दें कि ऊना शहर के रहने वाले सुनील सूरी ने भाषा एवं संस्कृति विभाग के तहत ऊना जिला मुख्यालय के एमसी पार्क के समीप पूर्णा योद्धाओं को समर्पित एक बेहतरीन वॉल पेंटिंग बनाई थी, जिसके लिए उनकी समूचे क्षेत्र में काफी प्रशंसा भी हुई है। चित्रकला और कार्टून के क्षेत्र में दिल्ली से पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई करने वाले सुनील सूरी विश्व भर में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। सुनील सूरी की इस उपलब्धि पर विधायक सतपाल सिंह रायजादा, डीसी ऊना संदीप कुमार, डीएलओ प्रोमिला गुलेरिया, जनहित मोर्चा सहित अन्य संस्थाओं ने बधाई दी है। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in