youth-congress-and-nsui-perform-black-band-tied-on-assembly-developments
youth-congress-and-nsui-perform-black-band-tied-on-assembly-developments

विधानसभा घटनाक्रम पर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने काली पटटी बांधकर किया प्रदर्शन

शिमला, 01 मार्च (हि.स.)। हिमाचल विधानसभा से कांग्रेस के पांच विधायकों के निलंबन और एफआईआर के विरोध में युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने सोमवार को राजधानी शिमला में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी व एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुंह व बाजू में काली पटटी बांधकर पार्टी कार्यालय राजीव भवन से जिलाधीश कार्यालय तक रैली निकाली। इस घटनाक्रम में प्रदर्शकारियों ने जिलाधीश शिमला के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। युवा कांग्रेसियों ने ज्ञापन में कहा कि ये पूरा घटनाक्रम मीड़िया के सामने आपकी मौजूदगी में विधानसभा परिसर में हुआ, जिसमें कांग्रेस के विधायकों ने जब अपनी बात आपसे मिलकर रखना चाही तो बड़ी चालाकी से सरकार ने उसे एक धक्का मुक्की के माहौल में तबदील कर दिया और संवैधानिक पद पर आसीन विधानसभा के उपाध्यक्ष हंस राज ने अपने पद के उतरदायित्व और गरिमा को नजर अंदाज करते हुए एक बाहुबलि की तरह व्यवहार किया। ज्ञापन में राज्यपाल को अवगत करवाया गया कि विपक्षी विधायकों के साथ धक्का मुक्की की, जो कि सबूत के तौर पर हिमाचल के सभी बडे मीड़िया हाऊस के कैमरों में कैद है। युवा कांग्रेस ने राज्यपाल को जानकारी दी कि विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संवैधानिक पद का गलत इस्तेमाल कर कांग्रेस के पांच विधायकों को एक तरफा कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया और इस पूरे मामले में संलिप्त रहे विधानसभा के उपाध्यक्ष और भाजपा के अन्य विधायकों पर कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई। साथ ही सरकार के इशारे पर कांग्रेस के विधायकों पर एफआईआर भी दर्ज की गई। ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से प्रदेश युवा कांग्रेस ने मांग की है कि विधानसभा घटनाक्रम पर कड़ा संज्ञान लेते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष, भाजपा विधायकों व मंत्रियों के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही करने के आदेश देकर लोकतंत्र की रक्षा करें। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in