women-will-drink-in-public-places-for-drinking-and-illegal-liquor-will-be-legalized
women-will-drink-in-public-places-for-drinking-and-illegal-liquor-will-be-legalized

सार्वजनिक जगह पर शराब पीने और अवैध शराब निकालने वालों की महिलाएं करेंगी धुनाई, होगी कानूनी करवाई

मंडी, 04 अप्रैल (हि. स.)। महिला सशक्तिकरण का ज्वलंत उदाहरण मंडी जिला के बल्ह विकास खंड की ग्राम पंचायत लुहाखर में देखने को मिला है। यहां की महिलाओं ने तय किया है कि अवैध रूप से शराब निकलने व बेचने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। कहने को तो पंचायत लुहाखर रिकॉर्ड में पूर्ण रूप से नशा मुक्त है। लेकिन जमीनी स्तर पर हालात ठीक नहीं थे ,छोटे-छोटे कस्बों में दुकानों पर शराब अवैध तौर पर बेची जाती थी तथा कुछ दुकानों में बैठकर शराब का सेवन भी सर्रेआम होता रहता था। इलाके के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे थे। महिलाओं का शाम के समय दुकानों पर जाना दूभर हो गया था । लेकिन जैसे ही नई पंचायत बनी पंचायत प्रतिनिधियों ने इस कानून के जमीनी क्रियान्वयन के लिए कोशिशें शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पंचायत में गठित महिला मंडलों ने भी अपनी भूमिका निभाना सक्रिय तौर पर शुरू कर दी है। महिला मंडल टरवाई ने अपनी मासिक बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया कि अगर कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता हुआ या पिया हुआ गांव का माहौल खराब करने की कोशिश करता है व पंचायत में कोई भी शराब का अवैध धंधा करता हुआ पकड़ा जाता है उस को बख्शा नही जाएगा। यही नहीं सार्वजनिक स्थान पर कोई ताश जुआ खेलता हुआ पकड़ा जाता है तो सबसे पहले उसकी महिला मंडल की महिलाओं द्वारा धुनाई की जाएगी और उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा । इसके साथ ही यह भी फैसला लिया गया कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक जगह पर बीड़ी, सिगरेट, गुटका, खैनी का इस्तेमाल खास तौर पर छोटे बच्चों के सामने नहीं करेगा। अगर कोई ऐसा कार्य करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। महिला मंडल टरवाई प्रधान पूनम कुमारी ने बताया कि की सभी सदस्यों ने प्रस्ताव पारित कर उपरोक्त बातों पर सख्त तरीके से अमल करने का फैसला लिया है। ऐसे असामाजिक तत्वों से सामूहिक तौर पर निपटा जाएगा बच्चों पर इसका गलत असर पड़ रहा है इस मौके पर महिला मंडल की महिलाओं ने नशे के खिलाफ जागरूकता रैली भी निकाली। इस अवसर पर महिला मंडल की उप प्रधान लीलावती,सचिव इंदिरा देवी, कोषाध्यक्ष नीलम,वंदना,गोमती,द्रोमती देवी, शारद,नर्वदा आदि सहित अन्य सदस्य मौजूद रही। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in