Will contact Shri Ram temple construction fund for dedication in all villages of Himachal: Anil Kumar
Will contact Shri Ram temple construction fund for dedication in all villages of Himachal: Anil Kumar

हिमाचल के सभी गांवों में श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण के लिए करेंगे सम्पर्क : अनिल कुमार

शिमला, 09 जनवरी (हि. स.)। प्रदेश के सभी गावों में सम्पर्क के लिए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत टोलियों का गठन हो गया है। ये जानकारी शनिवार को उत्तर क्षेत्र प्रचार प्रमुख अनिल कुमार ने शिमला में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान, प्रचार विभाग की बैठक को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि आगामी मकर संक्रांति 15 जनवरी से माघ पूर्णिमा 27 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में सभी संगठनों को अपनी भूमिका निभानी है। इस अभियान में 13 लाख परिवारों के 65 लाख से अधिक रामभक्तों तक पहुंचने का लक्ष्य है, जिसमें हर जाति, मत, पंथ, संप्रदाय, भाषा के लोगों से सहयोग के साथ श्रीराम मंदिर वास्तव में एक राष्ट्र मंदिर का रूप लेगा। असंख्य राम भक्तों के संघर्ष व बलिदान को नमन करते हुए उन्होंने प्रत्येक रामभक्त से इस राम काज के लिए बढ़-चढ़ कर आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें सिर्फ निधि-दानी ही नहीं अपितु, समय-दानी भी चाहिए। अनिल कुमार ने उपस्थित विविध संगठनों के प्रचार प्रमुखों को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की गतिविधियों की जानकारी मीडिया तक पहुंचाने के लिए जिला व प्रांत स्तर पर मीडिया नेटवर्किंग की जरूरत पर बल दिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्ज्वल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in