vishal-naihari-laid-the-foundation-stone-for-three-water-storage-tanks
vishal-naihari-laid-the-foundation-stone-for-three-water-storage-tanks

विशाल नैहरिया ने किया तीन जल भंडारण टैंकों का शिलान्यास

धर्मशाला, 10 मार्च (हि.स.)। धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के तहत तीन पेयजल टैंकों का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने सकोह के गदियाड़ा में 65 हजार लीटर और लोअर सकोह में 75 हजार लीटर तथा अप्पर सकोह में 50 हजार लीटर की भंडारण क्षमता वाले पेयजल टैंकों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इससे सकोह और साथ लगते क्षेत्र के चार हजार से अधिक लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी और इस क्षेत्र के लोगों को बर्षों से चली आ रही पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला नगर निगम में विकास को गति प्रदान की जा रही है तथा यहां के नागरिकों को विद्युत, पेयजल, पार्किंग, स्वास्थ्य तथा शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आधारभूत सरंचना विकसित की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार शहरी निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास के लिए कारगर कदम उठा रही है। विशाल नैहरिया ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में धर्मशाला विस क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं तथा आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों में नई नई परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे ताकि धर्मशाला के लोगों को भरपूर लाभ मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in