vehicles-registration-scam-in-himachal-government-to-issue-white-paper-congress
vehicles-registration-scam-in-himachal-government-to-issue-white-paper-congress

हिमाचल में गाड़ियों का पंजीकरण घोटाला, श्वेत पत्र जारी करे सरकार : कांग्रेस

शिमला, 17 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल में बाहरी राज्यों के लोगों की गाड़ियों के पंजीकरण में घोटाले का आरोप लगाया है। पार्टी ने इस पूरे मामले की जांच करने और इस बारे एक श्वेत पत्र जारी करने की सरकार से मांग की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि प्रदेश के भीतर भाजपा सरकार के सरंक्षण में बाहरी राज्यों के लोगों के पंजीकरण का एक बड़ा रैकेट चल रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह बताये अब तक प्रदेश में बाहरी लोगों की कितनी गाड़ियां रजिस्टर हुई है और किन लोगों ने इसमें अपना सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश का करोड़ो रूपये के राजस्व का नुकसान हुआ है और इसके सभी दोषी सामने आने चाहिए। राठौर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी है। इसी वजह से उनके अध्यक्ष तक को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के इस साढ़े तीन साल के कार्यकाल में घोटाले ही घोटाले हुए है। स्वाथ्य विभाग वेंटिलेटर व अन्य उपकरण खरीद घोटाला,सचिवालय में सनेटीआज़र घोटाला,निजी विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री घोटाला, नकली दवाइयों का घोटाला,भूमि घोटाला और अब गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन घोटाला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार घोटालों से भरी पड़ी है। भाजपा सरकार के सभी घोटाले एक एक कर सब सामने आ रहे हैं। राठौर ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि सरकार के पास कोरोना की रोकथाम के लिए न तो कोई ठोस उपाय ही है और न ही कोई कार्यक्रम। उन्होंने कहा कि सरकार कभी कुछ कहती है तो कभी कुछ। अपने फेंसलो को अपनी सुविधानुसार बदल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in