union-minister-of-state-for-finance-took-stock-of-the-arrangements-made-to-deal-with-corona
union-minister-of-state-for-finance-took-stock-of-the-arrangements-made-to-deal-with-corona

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने लिया कोरोना से निपटने को किए प्रबंधों का जायजा

मंडी, 30 मई (हि. स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली से वर्चुअल बैठक के जरिए प्रदेश के विभिन्न जिलों के उपायुक्तों के साथ कोरोना की स्थिति, इससे निपटने के प्रबंधों और आगे की तैयारी को लेकर चर्चा की। इस क्रम में उन्होंने मंडी जिला के उपायुक्त ऋ ग्वेद ठाकुर से भी बातचीत की। अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार और वे व्यक्तिगत तौर पर भी राज्य सरकार की तत्परता से मदद में लगे हैं। कोरोना के इस संकट से निपटने में राज्य को जिस भी प्रकार के सहयोग की ज़रूरत होगी वे उसके लिए हर समय साथ खड़े हैं। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था से सम्बंधित सभी उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करने के साथ साथ आने वाले समय के लिए क्षमता निर्माण पर विशेष ध्यान दिए जाने की ज़रूरत को रेखांकित किया। उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के दृष्टिगत अपनी पूर्व तैयारी रखने पर बल दिया, ताकि ऐसी किसी भी चुनौती का पूरी मजबूती से जवाब दिया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया गया है। वैक्सीनेशन में लोगों की कवरेज की दृष्टि से भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है। हम अपने करीब 22 करोड़ लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाने का काम सफलतापूर्वक कर चुके हैं। इस कार्य को और गति दी जा रही है। उन्होंने लोगों को कोविड अनुरूप व्यव्हार अपनाने को लेकर प्रेरित करने के लिए व्यापक अभियान चलाने की ज़रूरत बताई। साथ ही कोरोना योद्धाओं के कार्यों, उनकी मेहनत और समर्पण के दृष्टांतों को जनता के समक्ष लाने और समाज में सकारात्मक माहौल बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने को कहा। इस दौरान मंडी के उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने जि़ला में कोरोना की स्थिति और रोकथाम को लेकर किए प्रभावी प्रबंधों की विस्तार से जानकारी दी। उपायुक्त ने जि़ला को उपयोगी मेडिकल सामग्री भेजने के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ये सामग्री कोरोना से निपटने और रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में बड़ी मददगार रही है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in