two-youths-transported-corona-infected-woman39s-body-from-hospital-to-relatives
two-youths-transported-corona-infected-woman39s-body-from-hospital-to-relatives

दो युवाओं ने कोरोना संक्रमित महिला के शव को अस्पताल से परिजनों तक पहुंचाया

मंडी, 22 मई (हि.स.)। कोरोना के इस दौर में जहां अपने नाते रिश्तेदार ही पीडि़तों की मदद करने से दूर भागते हैं। ऐसे में कुछ उत्साही युवा एवं स्वयंसेवी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। मंडी जिला जोगिंद्रनगर उपमंडल की लडभड़ोल तहसील के तहत ग्वाला के दो युवाओं ने कोराना संक्रमित महिला के शव को कंधों पर उठाकर उसके परिजनों तक पहुंचाया। पीपल्स फिटनेस एंड स्पोट्र्स डिवल्पमेंट ट्रस्ट और गोपी युवक मंडल मंगयाल के हैंडलर गोपाल सिंह के साथ दो स्वयंसेवी खिलाड़ी विशाल सोंखला और सुमित सोंखला द्वारा कोरोना पॉजिटिव महिला को गांव ग्वाला लडभड़ोल को कंधा देकर गांव बलोटु तक पहुंचाया। उन्होंने महिला के शव को उसके बेटों के हवाले किया। यह महिला संधोल की रहने वाली थी और अपनी बेटी के पास पिछले दो महीने से ग्वाला गांव में रह रही थी। बेटी का पूरा परिवार ग्वाला में करोना पॉजिटिव था। इस महिला की शुकवार रात आकस्मिक मृत्यु हो गई। इसके साथ ही पंजालग गांव में जगदीश चंद जो कि कोरोना पॉजिटिव होने पर विवेकानंद अस्पताल पालमपुर में एडमिट थे। उनकी भी पिछले रात आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। प्रशिक्षक गोपाल व उनकी टीम ने पंजालग पहुंचकर उनका घर भी सैनेटाइज किया। प्रशिक्षक गोपाल को जैसे ही शनिवार सुबह इन मृत्यु का पता चला तो वह जोगिंदरनगर से लडभड़ोल रवाना हुए एसडीएम जोगिंदरनगर और तहसीलदार लडभड़ोल से समन्वय करके दोनों डेड बॉडी के लिए पीपीपी किट मुहैया करवाई और दोनों परिवार का पूर्ण सहयोग किया। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in