two-women-die-due-to-infection-in-kangra-112-new-cases
two-women-die-due-to-infection-in-kangra-112-new-cases

कांगड़ा में संक्रमण से दो महिलाओं की मौत, 112 नए मामले

धर्मशाला, 06 अप्रैल (हि.स.)। कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण भयावह रूप लेने लगा है। जिला में पिछले सप्ताह से कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है। वहीं कोरोना से मरने वालों का सिलसिला भी लगातार जारी है। जिला में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से टांडा मैडिकल कालेज में कांगड़ा और ऊना जिला की दो महिलाओं की मौत हो गई। जिला में मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय बैजनाथ-पपरोला से छह शिक्षकों व छात्रों सहित कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 112 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राहत की बात यह है कि आज 107 लोगों ने कोरोना को मात दी है। नए मामलों के साथ ही कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार से पार हो गया है। स्मीएमओ कांगड़ा डा. गुरूदर्शन गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को टांडा मैडिकल कालेज में उपचाराधीन कांगड़ा जिला की ज्वालामुखी तहसील के केहला गांव की 70 वर्षीय बुर्जुग महिला सहित उना जिला की 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई। उक्त दोनोें के कोरोना संक्रमित आने के बाद इन्हें दो और तीन अप्रैल को टांडा मैडिकल कालेज में भर्ती किया गया था। दोनों महिलाएं हाइपरटेंशन और मधुमेह की रोगी थी। उधर जिला में कोरोना के 112 नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 10099 पंहुच गया है। जिला में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 770 पंहुच गई है जबकि 231 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in