tourists-coming-to-himachal-will-not-be-stopped-at-the-borders-jairam-thakur
tourists-coming-to-himachal-will-not-be-stopped-at-the-borders-jairam-thakur

हिमाचल आने वाले पर्यटकों को सीमाओं पर नहीं रोका जाएगा : जयराम ठाकुर

14/04/2021 शिमला, 14 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में बाहर से आने वाले पर्यटकों को चैकिंग के लिए राज्य की सीमाओं पर नहीं रोका जाएगा। कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने पंजाब और दिल्ली सहित सात राज्यों से आने वालों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य कर दी है और ये आदेश 16 अप्रैल 2021 के बाद लागू होंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन आदेशों पर बुधवार को सफाई दी। उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले पर्यटकों व लोगों को सीमाओं पर नहीं रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के हाई लोड वाले सात राज्यों पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से से आने वालों को कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट लाना ज़रूरी होगा, लेकिन इन्हें हिमाचल की सीमाओं पर नहीं रोका जाएगा। होटल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पर्यटकों की 72 घण्टे पहले की आरटीपीआर रिपोर्ट की जांच कर ही इन्हें अपने होटलों में ठहराएं। सरकार की गाइडलाइंस का होटलियर्स को हर हाल में अनुसरण करना होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचलियों को सेल्फ आइसोलेशन में रहने के नियम का कड़ाई से पालन करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रदेश इस समय किसी भी तरह के लॉकडाउन व सख़्त बंदिशे लगाने के पक्ष में नहीं हैं, क्योंकि पिछले लॉकडाउन से हिमाचल व यहां के पर्यटन व्यवसाय को काफ़ी नुकसान हो चुका है। जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते साल लोकडाउन के कारण राज्य के पर्यटन को काफी नुकसान पहुंचा है। इस दौरान का क्षेत्र काफी मुश्किल भरे दौर से गुजरा है तथा पर्यटकों को भी बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा है, मगर इस बार ऐसा न हो इस बारे में सरकार पूरी तरह सतर्क है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in