Tourist gathering in Shimla on New Year, 7,118 vehicles arrived in six hours
Tourist gathering in Shimla on New Year, 7,118 vehicles arrived in six hours

नए साल पर शिमला में पर्यटकों का जमावड़ा, छह घण्टे में पहुंचे 7,118 वाहन

शिमला, 31 दिसम्बर (हि.स.)। नववर्ष के स्वागत के लिए पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों का जमावड़ा लग गया है। यहां के तमाम होटल पर्यटकों से पैक हो गए हैं। शिमला में पर्यटकों का आना क्रिसमस से पहले ही शुरू हो गया था और साल के आखिरी रोज यह सिलसिला अब चरम पर पहुंच गया है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को छह घण्टों के भीतर बाहर से 7,118 गाड़िया शिमला में दाखिल हुईं। कोरोना काल में पहली बार शिमला में पर्यटकों के उमड़ने से पर्यटन कारोबारियों के चहरे खिल गए हैं। पर्यटकों की बढ़ती तादाद देख स्थानीय पुलिस भी मुस्तैद हो गई है। कोरोना के खतरे के बीच यातायात और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने शहर को छह सेक्टरों में बांटा है। शोघी से लेकर कुफरी तक सड़कों पर जगह-जगह पुलिस के 600 जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस पर्यटकों के लिए गाइड का काम भी करेगी। हेल्प डेस्क के अलावा पुलिस के जवान पर्यटकों को गाइड करेंगे कि वे होटल तक कैसे पहुंचे, अपने वाहन को कहां खड़ी करें। एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि शहर के सभी पार्किंग स्थल भर गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से शहर को आठ सेक्टरों में बांटा गया है। शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए शहर में अस्थायी पार्किग भी बनाई है। नववर्ष के जश्न पर हुड़दंग मचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शिमला होटल एन्ड रेस्टोरेंट संघ के अध्यक्ष संजय शुद ने बताया कि नया साल मनाने भारी संख्या में सैलानियों ने शिमला का रुख किया है और यहां के होटलों में ऑक्यूपेंसी 100 फीसदी पहुंच गई है। हिमाचल में नववर्ष को लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जाता है। आमतौर पर दिसंबर माह में बर्फबारी शुरू हो जाती है और पर्यटक इन फेस्टिवल पर आकर बर्फबारी का लुत्फ उठाते हैं। हालांकि इस बार सैलानियों का न्यू ईयर का जश्न बर्फबारी के साथ मनाने की हरसत पूरी नहीं हुई। मौसम विभाग ने तीन जनवरी से मौसम के बिगड़ने की आशंका जताई है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in