toll-plaza-at-sanwara-on-kalka-shimla-road
toll-plaza-at-sanwara-on-kalka-shimla-road

कालका - शिमला मार्ग पर सनवारा में लगा टोल प्लाजा

सोलन, 19 अप्रैल ( हि. स.) । राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच कालका से शिमला के बीच सोमवार से फोर लेन पर सनवारा पहला टोल प्लाजा लगाया गया है। सोमवार से आने-जाने वाले वाहनों को शुल्क आदा कर ही जाना होगा। प्रदेश के फोरलेन का पहला टोल प्लाजा पूरी तरह से हाईटेक है और लोगों को यहां अपनी बारी का देर तक इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय से प्रोजेक्ट डारेक्टर एस.के शर्मा, कोरल एसोसिएट कंपनी के अधिकारी दुर्गेश टाक व प्रथम चरण में फोरलेन बना रही ग्रिल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बलविंद्र सिंह मौजूद रहे। नेशनल हाई-वे पांच के टोल प्लाजा पर काम करने वाली पहली कंपनी कोरल होगी। टोल के शुरू होने के तुरन्त बाद यहां पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस कारण लगभग एक घण्टा तक लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा है। टोल प्लाजा पर कार और जीप का एकतरफा शुल्क 55 रुपये तय किया है। डबल फेयर 85 रुपये देना होगा। लाइट कामर्शियल व्हीकल, लाइट गुड्स व्हीकल और मिनी बस के लिए 90 रुपये, बस और ट्रक (टू एक्सेल) 190, थ्री एक्सेल कामर्शियल व्हीकल के 210, हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी के 300 तथा ओवरसीज्ड व्हीकल के 365 रुपये चुकाने होंगे। ग्रिल कंपनी के टोल प्लाजा मैनेजर जितेंद्र सिंह और कोरल कंपनी के आईटी प्रभारी सिद्धार्थ चौहान ने बताया कि टोल प्लाजा का एक भाग तैयार है, जबकि दूसरा भाग डेढ़ माह में बन जाएगा। तब तक चार-चार लाइन को पहले वाले टोल से ही ऑपरेट किया जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसके शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश का फोरलेन का यह पहला टोल प्लाजा सोमवार से शुरू हो गया है और लोगों को यहां पर कोई भी असुविधा नहीं होगी। हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in