to-make-himachal-topped-in-every-field-in-next-25-years-anurag-thakur
to-make-himachal-topped-in-every-field-in-next-25-years-anurag-thakur

हिमाचल को अगले 25 सालों में बनाएंगे हर क्षेत्र में अव्वल : अनुराग ठाकुर

शिमला, 25 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के पचास साल पूरे होने पर मंगलवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित स्वर्णिम समारोह को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आने वाले 25 वर्षों में हिमाचल प्रदेश को हर क्षेत्र में अव्वल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल के निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और प्रथम मुख्यमंत्री डॉ यशवंत सिंह परमार के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। पूर्व मुख्यमंत्रियों शान्ता कुमार, वीरभद्र और धूमल ने भी इस प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समय गांव को सड़कों से जोड़ने का काम धूमल ने किया। कोल डैम पन विजली परियोजना वाजपेयी की देन है। अनुराग ने कहा कि हिमाचल को कार्बन मुक्त करने का काम जेपी नड्डा के साथ धूमल ने किया। इसके अतिरिक्त कई अन्य काम भी प्रदेश को आगे ले जाने के लिए हुए हैं। अब इसे आगे बढ़ाने का काम मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के पास है। टेक्सटाइल हब बनने का काम पीएम नरेंद्र मोदी के साथ जय राम ठाकुर करेंगे। जयराम ठाकुर राज्य में एक लाख करोड़ का निवेश लाने का काम कर रहे हैं। अनुराग ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत 11 वें स्थान से छटे स्थान की अर्थव्यवस्था बना है। कोरोना के समय मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाया है। व कोरोना वैक्सीन देश में ही नहीं विदेशों को भी दी जा रही है। अब हिमाचल को नम्बर एक का राज्य बनाना है। अगले 25 सालों में हिमाचल को सभी क्षेत्रों में नंबर एक का राज्य बनाने का प्रण लें। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्ज्वल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in