thousands-of-students-promoted-in-next-class-before-exam-results-declared-in-himachal
thousands-of-students-promoted-in-next-class-before-exam-results-declared-in-himachal

हिमाचल में परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले अगली कक्षा में प्रमोट हुए हज़ारों विद्यार्थी

31/03/2021 शिमला, 31 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में दसवीं व बारहवीं को छोड़ सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अन्य 10 कक्षाओं (पहली से नौंवीं और ग्यारहवीं) के हज़ारों विद्यार्थी बिना परीक्षा परिणाम के अगली कक्षाओं में प्रमोट हो गए हैं। कोरोना संकट के चलते हिमाचल सरकार के शिक्षा विभाग ने ये फैसला लिया है। शिक्षा विभाग ने इस बाबत मंगलवार देर शाम को आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि पहली से नौंवीं और ग्यारहवीं कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए बिना छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट कर दिया गया है। कोरोना महामारी के कारण प्रदेश सरकार ने लगातार दूसरे वर्ष स्कूली विद्यार्थियों को फेल नहीं करने का निर्णय लिया है। वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में प्राइमरी से लेकर मिडिल लेवल तक क्लासरूम पढ़ाई नहीं हुई है। 9वीं और 11वी कक्षाओं के लिए भी स्कूल वार्षिक परीक्षाओं से एक माह पहले फरवरी में खुले थे। ऐसे में विद्यार्थियों को सिलेबस कवर करने में काफी दिक्कत आई। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने 10 कक्षाओं ( पहली से नौंवी और 11वी) के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला लिया है। हालांकि इन कक्षाओं का परीक्षा परिणाम बुधवार (31) मार्च को घोषित होना है। निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि पहली से नौंवी और 11वी कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया है। स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षा परिणाम की घोषणा के लिए विद्यार्थियों को स्कूलों में न बुलाएं। विद्यार्थियों को फोन पर परिणाम की जानकारी दें। उन्होंने यह भी कहा कि पहली से नौंवी और 11वी कक्षाओं के जो विद्यार्थी कोविड के कारण वार्षिक परीक्षाओं में नहीं बैठ पाए थे, ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षाएं दो माह के भीतर आयोजित की जाएंगीं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in