Thousands of retired NPS employees will get the benefit of gratuity in Himachal, government orders issued
Thousands of retired NPS employees will get the benefit of gratuity in Himachal, government orders issued

हिमाचल में हज़ारों सेवानिवृत्त एनपीएस कर्मचारियों को मिलेगा ग्रेच्युटी का लाभ, सरकार ने जारी किए आदेश

शिमला, 09 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) से जुड़े हज़ारों कर्मचारियों को मृत्यु एवं सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी का लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना द्वारा इस सम्बंध में अधिसूचना जारी की गई है। इसके तहत प्रदेश के जो एनपीएस कर्मचारी 15 मई, 2003 से सितंबर 2017 के बीच सेवानिवृत्त हुए थे, उन्हें ग्रेच्युटी दी जाएगी। इससे लगभग 5500 सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलेगा जबकि सरकार के खजाने पर 110 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। यह लाभ उन कर्मियों के परिजनों को भी मिलेगा, जिनकी इस अवधि में मौत हो चुकी है। सितंबर 2017 के बाद के कर्मचारियों को यह लाभ पहले ही दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि विभिन्न कर्मचारी संगठन राज्य सरकार से सेवानिवृत्त हुए एनपीएस कर्मियों की ग्रेच्युटी जारी करने की मांग कर रहे थे। अब अधिसूचना जारी हो जाने से कर्मचारी संघ गदगद हैं। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद कुमार, पेंशन संयुक्त मोर्चा के राज्य महामंत्री एलडी चौहान और हिमाचल सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने आदेश जारी करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना का आभार जताया है। गौर हो कि इससे पहले हिमाचल सरकार ने अपनी माली हालत पतली देखते हुए एनपीएस कर्मियों को ग्रेच्युटी का लाभ प्रदान करने में असमर्थता जताई थी। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in