those-who-violate-the-corona-curfew-and-kovid-rules-will-be-strictly-dealt-with-sp
those-who-violate-the-corona-curfew-and-kovid-rules-will-be-strictly-dealt-with-sp

कोरोना कफर्यू और कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा : एसपी

धर्मशाला, 10 मई (हि.स.)। कांगड़ा जिला में कोरोना कफर्यू और कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जा रहा है। कोविड नियमों की अनुपालना न करने वालों के खिलाफ लोग भी पुलिस को जानकारी दे सकते हैं। यह बात पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि कांगड़ा पुलिस ने इसके लिए एक वाहटसऐप नम्बर 8988800100 जारी किया है जिसमें ऐसे लोगों के खिलाफ कोई भी शिकायत कर सकता है। पुलिस उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी। शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। ऐसे मामलों में तीन दिन में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। एसपी ने कहा कि जिला में अब तक पुलिस द्वारा 556 शादी समारोहों की चैकिंग की जा चुकी है, जिनमें से दो शादियों और एक प्री-वेडिंग में नियमों की अवहेलना पर एफआईआर दर्ज की गई है और जुर्माना लगाया गया है। एसपी ने कहा कि कोरोना कफ्र्यू में अब तक जिला भर में बिना मास्क घूमने वालों के 337 चालान काटे जा चुके हैं और दो लाख 76 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया है। एसपी ने स्पष्ट किया कि कोरोना कफ्र्यू में यदि आदेशों की अवहेलना के मामले बढ़ते हैं तो पुलिस द्वारा और सख्ती बरती जाएगी, जिसके चलते छोटी गलती होने पर भी चालान किया जाएगा। कांगड़ा में 91 पुलिस कर्मी संक्रमित एसपी ने कहा कि वर्तमान में जिला में 91 पुलिस कर्मी भी संक्रमित हैं, जिनमें से 90 घरों में होम आइसोलेशन में हैं, जबकि एक पुलिस कर्मी अस्पताल में भर्ती है। इतनी अधिक संख्या में पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in