third-time-robbed-atm-on-pathankot-mandi-national-highway
third-time-robbed-atm-on-pathankot-mandi-national-highway

पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर तीसरी बार लूटा एटीएम

धर्मशाला, 23 जनवरी (हि.स.) । कांगड़ा जिला के बैजनाथ में पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर तीसरी बार चोरों ने एटीएम में सेंध लगाई है। बैजनाथ में एसबीआई बैंक के थोड़ी दूरी पर ही मौजूद एसएस बैंक के एटीएम को शुक्रवार की रात को चोरों ने निशाना बनाया है। गौर हो कि पठानकोट मंडी नेशनल हाइवे पर स्थित एसबीआई के एटीएम को दो लूटा गया था। शुक्रवार की रात को हुई चोरी की घटना के बाद शनिवार सुबह 11:00 बजे के करीब विशेषज्ञों की टीम बैजनाथ पहुंची। उन्होंने एटीएम को खोल कर पूरी जांच पड़ताल की परंतु विशेषज्ञों की टीम को कोई भी सबूत हाथ नहीं लग सका। क्योंकि शातिर चोरों ने पहले तो सीसीटीवी कैमरे की बिजली बंद कर दी थी उसके बाद एटीएम की मशीन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिसमें ना तो विभाग द्वारा स्थापित पासवर्ड काम कर रहा है ना ही विशेषज्ञ इस मशीन को खोल पा रहे हैं। अब अन्य विशेषज्ञों की टीम आएगी तभी इस निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है कि कितने रुपये की चोरी हुई है। उधर इस बाबत बैजनाथ पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in