the-youth-society-distributed-ration-to-the-needy-people
the-youth-society-distributed-ration-to-the-needy-people

नवयुवक सोसाइटी ने जरूरतमंद लोगो को वितरित किया राशन

नाहन, 03 मई (हि. स.)।कोरोना काल में इस समय कोरोना कर्फ्यू चला हुआ है और कई लोग इससमय मुश्किल के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में अनेक समाज सेवी संस्थाएं सामने आकर एक दूसरे की सहायता करने में जुटी हुई हैं। नाहन में भी मुस्लिम नवयुवक सोसाइटी सामने आयी है और हर जरूरतमंद को राशन, दूध, ब्रेड दिया जा रहा है। जो लोग आ नहीं सकते उनको घरों पर ही सामान भेजने का भी प्रबंध किया गया है। गुरूवार को सोसाइटी ने कई लोगो को राशन किटें वितरित की। सोसाइटी के प्रधान बॉबी अहमद ने बतायाकि पिछले कोरोना समय से वो लोग इस कार्य में जुटे हुए हैं और अब इस मुश्किल समय में वो फिर सेवा के लिए उपलब्धजते हैं। एहमद ने बताया कि इनका उदेशीय हर जरूरतमंद को खाना पहुंचाना है और इसके लिए उनकी संस्था कार्य करने में लगी हुई है। वो लोग बिना धर्म, जाति के हर जरूरतमंद को राहत देना चाहते हैं जो इस समय मुश्किल में है। इसी के लिए वो लोग कार्य कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in