the-people-of-palauhata-panchayat-supported-the-campaign-to-open-a-degree-college
the-people-of-palauhata-panchayat-supported-the-campaign-to-open-a-degree-college

पलौहटा पंचायत के लोगों ने किया डिग्री कॉलेज खोलने की मुहिम का समर्थन

मंडी, 19 अप्रैल (हि. स.)। नाचन विधानसभा क्षेत्र की सलवाहन पंचायत के तहत हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित करने के लिए प्रदेश स्तरीय समाज सेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई मुहिम को क्षेत्र के लोगों का निरंतर समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान ने पलौहटा पंचायत में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अभियान में पंचायत के लोगों ने बढ़ चढक़र भाग लिया और हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित करने की इस मुहिम का स्वागत किया तथा ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान का इस मुहिम को शुरू करने के लिए आभार व्यक्त किया। गांववासियों ने कहा कि हटगढ़ इस क्षेत्र के केंद्र में पड़ता है और यहां डिग्री कॉलेज स्थापित होने से क्षेत्र की कई पंचायतों को लाभ मिलेगा गांववासियों ने मु यमंत्री जयराम ठाकुर से हटगढ़ में शीघ्र डिग्री कॉलेज स्थापित करने की मांग उठाई। स्थानीय पंचायत के लोगों ने कहा कि यहां से युवाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए मंडी जाना पड़ता है जिसमें युवाओं को बसों की समस्या रहती है। वही इस अवसर पर ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज होना बहुत ही अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान पूर्ण होने पर ओरिएंटल फाउंडेशन का एक प्रतिनिधिमंडल मु यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलेगा और हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित करने की अपील करेगा उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज समय की मांग है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in