the-incentive-amount-of-doctors-nurses-and-paramedical-staff-is-less-than-the-wages-of-mnrega-congress
the-incentive-amount-of-doctors-nurses-and-paramedical-staff-is-less-than-the-wages-of-mnrega-congress

डाक्टरों, नर्सों व पैरामैडिकल स्टाॅफ की प्रोत्साहन राशि मनरेगा की दिहाड़ी से भी कम : कांग्रेस

धर्मशाला, 04 मई (हि.स.)। प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना काल के दौरान अनुबंध डाक्टरों व इंटरनी डाक्टरों सहित नर्सों तथा अन्य पैरामैडिकल स्टाॅफ की सेवाएं लेने के बदले उन्हें दिए जाने वाली प्रोत्साहन राशि को लेकर कांग्रेस ने कड़ा एतराज जताया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. आरपी चोपड़ा ने मंगलवार को जारी एक प्रेस बयान में कहा कि जितनी राशि सरकार ने इन डाक्टरों और अन्य स्टाॅफ को देने का निर्णय लिया है वह उनके साथ बहुत बड़ा मजाक है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जितनी राशि दी जाएगी उससे ज्यादा मनरेगा की दिहाड़ी होती है। उन्होंने सरकार से प्रोत्साहन राशि को बढ़ाने तथा इस पर पुर्नविचार करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आवासीय डाक्टरों, अनुबंध डाक्टरों तथा एमबीबीएस के चौथे और पांचवें वर्ष के इंटरनी डाक्टरों को सिर्फ तीन हजार जबकि नर्सिंग छात्राओं, अनुबंध लैब स्टाॅफ तथा जीएनएम नर्सिंग छात्राओं के लिए 1500 रूपए महीने के दिए जाने का फैसला किया है जो किसी मजाक से कम नही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार से इस प्रोत्साहन राशि को बढ़ाने की मांग करते हए कोविड केंद्रों सहित घर पर रह रहे कोविड मरीजों को हर सुविधा प्रदान करने की भी मांग उठाई है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in