the-goal-of-the-government-to-provide-qualitative-facilities-to-the-people-of-the-state-rajiv-sahzal
the-goal-of-the-government-to-provide-qualitative-facilities-to-the-people-of-the-state-rajiv-sahzal

प्रदेश की जनता को गुणात्मक सुविधाएं मुहैया करवाना सरकार का लक्ष्य : राजीव सहज़ल

सोलन, 10 फरवरी (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश के जन-जन को बेहतर सड़क सुविधा, गुणात्मक शिक्षा और स्तरोन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। डाॅ. सैजल सोमवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जाडली में 16 लाख 30 हजार रुपए की लागत से करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर हाल ही में स्तरोन्नत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाडली का विधिवत शुभारम्भ भी किया। डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि राजकीय उच्च पाठशाला जाडली को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने से क्षेत्रवासियों की एक चिर लम्बित मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार विभिन्न क्षेत्रों की विकासात्मक मांगों को चरणबद्ध आधार पर पूरा कर रही है और विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा उन्नति के द्वार खोलती है और प्रदेश सरकार सभी छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने पर बल दे रही है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वित्त वर्ष 2020-21 में प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र पर 8016 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। डाॅ. सैजल ने लोगों से आग्रह किया कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना तथा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, आमजन को स्वावलम्बी बनाने में सहायक सिद्ध हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र मेें भी अनेक ऐसी कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित कर रही हैं जो विपत्ति के समय जन-जन का सम्बल बनकर उभरी हैं। हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in