the-budget-session-of-the-exiled-tibetan-parliament-starts-from-march-15
the-budget-session-of-the-exiled-tibetan-parliament-starts-from-march-15

निर्वासित तिब्बती संसद का बजट सत्र 15 मार्च से

धर्मशाला, 05 मार्च (हि.स.)। कोरोना काल में शुरू हो रहे 16वें निर्वासित तिब्बती संसद के 10वें बजट सत्र को लेकर शुक्रवार को निर्वासित तिब्बती संसद के डिप्टी स्पीकर आचार्य येशी फुंटशोक सहित तिब्बती संसदीय सचिवालय के कर्मचारी जिला उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति से मिले। निर्वासित तिब्बती संसद का बजट सत्र 15-31 मार्च तक 15 दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा। सत्र में भारत के विभिन्न राज्यों और विभिन्न देशों के तिब्बती सांसद भाग लेंगे। इसी सिलसिले में कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को लेकर भी उपायुक्त को अवगत करवाया। वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए उपसभापति ने आगामी सत्र को लेकर जिला उपायुक्त को अवगत कराया और संसद परिसर का निरीक्षण करने का अनुरोध किया। उन्होंने उपायुक्त को संसद में आमंत्रित भी किया। केंद्र और राज्य दोनों के बजट सत्र के बाद यह सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। डीसी ने संसदीय सत्र के दौरान सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी और जरूरत पड़ने पर संसद परिसर का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अगर समय मिला तो वह संसद का दौरा भी करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in