the-affiliation-of-schools-not-teaching-the-textbooks-prescribed-and-published-by-the-board-will-be-canceled
the-affiliation-of-schools-not-teaching-the-textbooks-prescribed-and-published-by-the-board-will-be-canceled

बोर्ड द्वारा निर्धारित व प्रकाशित पाठ्यपुस्तकें नही पढ़ाने वाले स्कूलों की समबद्धता होगी रद्द

धर्मशाला, 06 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बोर्ड द्वारा निर्धारित व प्रकाशित पाठ्यपुस्तकें और प्रायोगिक पुस्तकें ही पढ़ानी होंगी। बोर्ड के निर्देशों की अवेहलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी सम्बद्धता रद्द कर दी जाएगी। बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि कक्षा एक से लेकर जमा दो तक (वाणिज्य विषय को छोड़) के सभी छात्रों को बोर्ड द्वारा निर्धारित व प्रकाशित पाठ्यपुस्तकें और प्रायोगिक पुस्तकें ही पढ़ानी होंगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड के पुस्तक वितरण तथा बोर्ड से पंजीकृत पुस्तक विक्रेताओं के पास पर्याप्त मात्रा में पुस्तकें उपलब्ध हैं। उन्होंने बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त सभी स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया है कि वह बोर्ड की ही पुस्तकें छात्रों को पढ़ाएं। उन्होंने कहा कि अगर औचक निरीक्षण के दौरान किसी स्कूल में बोर्ड के अलावा कोई और पुस्तकें पढ़ाते हुए पकड़े गए तो उस स्कूल की सम्बद्धता को रद्द कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in