ten-days-after-the-end-of-home-isolation-the-woman-got-infected-again
ten-days-after-the-end-of-home-isolation-the-woman-got-infected-again

होम आईसोलेशन खत्म होने के दस दिन बाद फिर संक्रमित हुई महिला

मामले की जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग...आखिर कमी कहां रही मंडी, 29 मई (हि. स.)। कोरोना संक्रमण की दूसरी जारी लहर के दौरान हिमाचल प्रदेश का अब तक का सबसे हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वहीं इस मामले ने स्वास्थ्य विभाग को भी सकते में डाल दिया है। मामले में मंडी जिला के विकास खंड सुंदरनगर के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य खंड धारंडा के गांव नायली की एक 33 वर्षीय महिला होम आईसोलेशन खत्म होने के मात्र 10 दिनों बाद दोबारा कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इससे साफ प्रतीत होता है कि संक्रमित महिला पहली बार कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद पूर्ण रूप से ठीक नहीं हुई थी और इसके चलते फिर से संक्रमण की गिरफ्त में आ गई है। वहीं हैरान कर देने वाले इस मामले ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के संक्रमित आने के 10 या 17 दिनों तक आईसोलेशन में रहने के बाद बिना कोविड टेस्टिंग के ठीक होने के दावों की भी पोल खोल दी है। मंडी जिला से वैश्विक महामारी के फैलाव को लेकर सामने आए इस हैरान कर देने वाले मामले में स्वास्थ्य खंड रोहांडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धारंडा के नायली गांव की एक 33 वर्षीय महिला पहली बार कोरोना संक्रमित आने के 25 और होम आईसोलेशन खत्म होने के बाद मात्र 10 दिनों में दोबारा कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। संक्रमित महिला ने 29 अप्रैल को बुखार और सिरदर्द के लक्षण आने पर कोविड-19 को लेकर आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट एक मई को पॉजिटिव आई थी। वहीं सेंपलिंग में महिला के परिवार में अन्य चार लोग भी कोरोना से ग्रसित पाए गए थे। होम आईसोलेशन में समय बिताने के बाद महिला को दोबारा सिरदर्द के लक्षण आने पर क्षेत्र की एक अन्य पीएचसी चौक में ईलाज के दौरान कोविड-19 को लेकर रेपिड एंटिजन टेस्ट करवाया गया तो महिला उसमें दोबारा संक्रमित पाई गई। इससे महिला का होम आईसोलेशन खत्म होने के कुछ ही दिनों दोबारा संक्रमित आने से स्वास्थ्य विभाग के भी हाथ-पांव फूल गए हैं। संक्रमित महिला को सिरदर्द के लक्षण आने के बाद अब बुखार भी आना शुरू हो गया है। इस समय संक्रमित महिला दोबारा होम आईसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। इधर, पुष्टि करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धारंडा के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिषेक शर्मा ने कहा कि उनके प्राथमिक स्वास्थ्य खंड के तहत नायली गांव की एक 33 वर्षीय महिला मात्र 25 दिनों के अंदर दोबारा कोरोना संक्रमित पाई गई है। उन्होंने कहा कि महिला को होम आइसोलेटेड कर दिया गया है और लगातार उसकी जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in