teachers-will-check-answer-books-at-home-due-to-the-increasing-cases-of-corona-board-of-education
teachers-will-check-answer-books-at-home-due-to-the-increasing-cases-of-corona-board-of-education

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते शिक्षक घरों पर ही चैक करेंगे उत्तर पुस्तिकाएं : शिक्षा बोर्ड

धर्मशाला, 08 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आयोजित की जाने वाली वार्षिक परीक्षा के बाद उत्तपुस्तिका के मूल्यांकन को लेकर बड़ा फैसला किया है। इस फैसले के तहत दसवीं, बारहवीं की नियमित और एसओएस की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शिक्षकों को अपने घर पर ही करना होगा। बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड की ओर से जगह-जगह कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड के कर्मी उत्तर पुस्तिकाओं को कलेक्शन सेंटर तक पहुंचाएंगे। यहां से शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं को प्राप्त करेंगे। इसका मूल्यांकन करने के लिए एक समय अवधि रखी जाएगी। शिक्षकों को उत्तर पुस्तिकाओं का घरों में मूल्यांकन करने के बाद इन्हें कलेक्शन केद्रों में जमा भी करवाना होगा। मूल्यांकन होने के बाद कलेक्शन सेंटर से शिक्षा बोर्ड के कर्मी उत्तर पुस्तिकाओं को वापस बोर्ड ले जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in