special-gram-sabhas-in-259-panchayats-of-sirmaur-on-world-water-day
special-gram-sabhas-in-259-panchayats-of-sirmaur-on-world-water-day

विश्व जल दिवस पर सिरमौर की 259 पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं 

नाहन, 22 मार्च (हि. स.)। विश्व जल दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला सिरमौर की सभी 259 पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। ग्राम सभाओं में प्राकृतिक जल स्त्रोतों के रखरखाव सहित जल शक्ति विभाग द्वारा ग्रामीणों को जल की महत्वता को लेकर विशेष रूप से जागरूक किया गया। कई जगहों पर प्राकृतिक पेयजल स्त्रोतों की साफ-सफाई भी की गई। साथ ही इस बीच ग्राम सभाओं में जल शक्ति विभाग द्वारा विशेष किट से पानी की गुणवत्ता की जांच का प्रशिक्षण भी पंचायत प्रतिनिधियों को दिया गया। जल शक्ति विभाग के एसडीओ जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि पानी की एक-एक बूंद को कैसा बचाया जा सके, इसको लेकर विश्व जल दिवस पर ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया है। पंचायतों में जल जीवन मिशन सहित प्राकृतिक जल स्त्रोतों के संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण पेयजल जल स्वच्छता समितियों के गठन भी ग्राम सभाओं में किया जाना है। इसके अतिरिक्त पानी की गुणवत्ता जांचने को लेकर भी विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों को भी जागरूक किया गया है। बता दें कि विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में जल शक्ति विभाग द्वारा स्कूलों में भी जल संरक्षण को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसके विजेता व उपविजेता छात्र-छात्राओं को विभाग की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in