कोलकाता में तैनात सैनिक की हृदय गति रुकने से मौत, तीन बेटियों ने दी मुख्याग्नि

soldier-posted-in-kolkata-dies-due-to-cardiac-arrest-three-daughters-gave-main-fire
soldier-posted-in-kolkata-dies-due-to-cardiac-arrest-three-daughters-gave-main-fire

मंडी, 03 फरवरी (हि. स.)। मंडी जिला की लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के भैला गांव के निवासी सैनिक प्यार चंद का दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। प्यार चंद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात थे। वर्तमान में वह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पोस्टेड थे। गत रविवार को ह्रदय गति रुकने से उनका देहांत हो गया। जानकारी के अनुसार वह 56 वर्ष के थे और रविवार को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर तिरंगे झंडे में लिपटकर उनके पैतृक गांव भैला लाया गया। जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। बीएसएफ की टुकड़ी ने मातमी धुन के साथ उन्हें सलामी दी। प्यार चंद को उनकी तीन बेटियों ने मुख्याग्नि दी। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। रविवार को जैसे ही उनकी मृत्यु की सूचना गांव में मिली लोगों की आंखें नम हो गईं। अंतिम संस्कार में सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने नाम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। क्षेत्र में मृतक सैनिक प्यार चंद का शरीर पहुंचते ही गांव में सभी लोगों की आंखें नम हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in