सोलन भाजपा कार्यालय जमीन खरीद का कथित आरोपी  गिरफ्तार
सोलन भाजपा कार्यालय जमीन खरीद का कथित आरोपी गिरफ्तार

सोलन भाजपा कार्यालय जमीन खरीद का कथित आरोपी गिरफ्तार

सोलन, 19 जुलाई ( हि.स.) । भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्टी कार्यालय के लिए खरीदे जाने वाली जमीन में हुई धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने फरार जमीन मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। कथित आरोपी बीते तीन दिन से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने इसे रविवार दोपहर बाद गिरफ्तार किया बताया गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्य ने शुक्रवार को सोलन पुलिस को एक शिकायत दी थी। जिसमें कहा गया भाजपा कार्यालय की जमीन भूमि मालिक ने किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी। पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत होने के बाद से ही आरोपी शहर से फरार हो गया था। पुलिस उससे संपर्क कर रही थी लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा था। पुलिस को गुमराह करने के लिए कथित आरोपी ने एक पत्र लिखा था। इस पत्र को घर पर ही छोड़कर गया था। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस पत्र में क्या लिखा था। लेकिन सूत्र कहते हैं कि इसमें अपने आप को नुकसान पहुंचाने की कोई बात कही गई थी। पुलिस ने उसे सिरमौर जिला के नारग के समीप कालाघाट से उसके किसी रिश्तेदार के घर से पकड़ा है। पुलिस उसे सोलन लेकर आ गई है और क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है । पूछताछ के दौरान ही उसे अरेस्ट किया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि अब मामले में कई खुलासे होंगे और इस धोखाधड़ी में और कितने लोग है इसका भी खुलासा हो सकता है। जानकारी के अनुसार भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय निर्माण समिति के संयोजक का सोलन दौरा है। इससे पूर्व ही भाजपा द्वारा खरीदी जा रही जमींन की सुध ली। राजस्व विभाग से जब जमींन की फर्द निकाली गई तो पता चला कि जिस जमीन की भाजपा द्वारा 85 लाख रुपए की अदायगी हो गई थी उस जमीन को किसी और व्यक्ति को 26 लाख रुपए में बेचा गया। मामला वर्ष 2016 का है। पुलिस अधीक्षक सोलन अभिषेक यादव ने कहा कि धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। रविवार को इससे सिरमौर जिला के नारग के समीप कालाघाट से पकड़ा था। हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in