so-far-36-thousand-vaccination-in-sirmaur-due-to-vaccination-festival
so-far-36-thousand-vaccination-in-sirmaur-due-to-vaccination-festival

टीकाकरण उत्सव के चलते सिरमौर में अभी तक 36 हजार वैक्सीनेशन

नाहन, 12 अप्रैल (हि. स.)। देश भर में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर टीकाकरण उत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत वैक्सीनेशन किया जा रहा है। सिरमौर जिला में भी इसको लेकर प्रबंध किये गए हैं और जिला में 80 स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इस समय जिला में 45 वर्ष एवं अधिक आयुवर्ग के लिए वैक्सीनेशन चला हुआ है और अभीतक 36 हजार लोगो को टीका लगाया जा चूका है। उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बतायाकि जिला में सभी विकास खंडों में टीकाकरण प्रक्रिया जारी है और सभी को इसमें आगे आकर टिका लगवाना चाहिए। उपायुक्त ने बताया कि जिला में सभी विकास खंडों में 80 स्थानों पर वैक्सिनेशन किया जा रहा है और अभीतक 36 हजार लोगो का वैक्सीनेशन हो चूका है। उन्होंने लोगो से इस वैक्सीनेशन में भाग लेने की अपील करते हुए कहाकि यह सुरक्षित है व् सभी को टीकाकरण हेतु आगे आना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in