slot-booking-for-1400-people-in-kullu-in-just-two-hours
slot-booking-for-1400-people-in-kullu-in-just-two-hours

कुल्लू में 1400 लोगों के लिए हुई स्लॉट बुकिंग मात्र दो घण्टे में

कुल्लू, 15 मई (हि.स.)। जिला में 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों को आगामी 17 मई को की जाने वाली वैक्सीनेशन के लिए 15 मई को कोविन पोर्टल बुकिंग के लिए खोला गया। 1400 लोगों के लिए स्लाॅट बुकिंग केवल दो घण्टे में पूरी हो गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चन्द्र ने बताया कि जिलाभर में अभी चार और चरणों के लिए स्लाॅट बुकिंग होनी है। लोगों से अपील की गई है कि अगले सत्र 20, 24, 27 और 31 मई को होने वाले वैक्सीनेशन के लिए प्रत्येक सत्र से दो दिन पहले पोर्टल पर बुकिंग करवाए। बेशक पंजीकरण करवाया है, लेकिन बुकिंग स्लाॅट जरूरी है। इसके बगैर स्वास्थ्य केन्द्र पर नहीं आ सकेंगे। डाॅ. सुशील ने कहा कि पहले सत्र की वैक्सीनेशन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला के 14 विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में वैक्सीन की पहली डोज 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों को प्रदान की जाएगा। डाॅ. सुशील ने कहा जिला में कुल 7123 मामलों में 6061 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 941 एक्टिव मामले हैं। जिला कार्यक्रम एवं वैक्सीनेशन अधिकारी डाॅ. अतुल ने कहा कि जिला में प्रत्येक सोमवार व वीरवार को 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को दी जाने वाली वैक्सीन के लिए स्लाॅट बुकिंग कोविन पोर्टल दो दिन पहले प्रात लगभग 10 बजे खोला जाएगा। इस दौरान पात्र व्यक्ति स्लाॅट बुकिंग करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आन लाईन बुकिंग करवाते समय जिला के उन अस्पतालों की सूची इसमें दिख जाएगी जहां वैक्सीनेशन की जानी है। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in