shimla39s-amit-tops-the-himachal-public-service-commission-exam
shimla39s-amit-tops-the-himachal-public-service-commission-exam

हिमाचल लोकसेवा आयोग की परीक्षा में शिमला के अमित ने किया टॉप

शिमला, 21 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एचएएस-2019 के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए हैं। जारी की गई मेरिट लिस्ट के मुताबिक, शिमला के रहने वाले अमित कलथेक ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। 26 वर्षीय अमित सिविल इंजीनियर हैं। जेपी यूनिवर्सिटी सोलन से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद अमित ने सिविल सेवा में जाने का मन बनाया। इसके लिये उन्होंने कुछ समय तक कोचिंग भी ली। हालांकि पहले दो प्रयासों में वह मुख्य परीक्षा में बाहर हो गए थे। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और तीसरे प्रयास में प्रदेश भर में टॉप कर माता-पिता का सपना सच कर दिखाया। अमित पढ़ाई में हमेशा से होशियार रहा। उनकी स्कूलिंग शिमला के मशहूर एडवर्ड स्कूल से हूई। उन्होंने मेट्रिक में 80 और प्लस टू में 90 फीसदी अंक हासिल किए। इसके बाद उन्होंने सोलन के वाकनाघाट स्थित जेपी यूनिवर्सिटी में सिविल इंजीनियरिंग में दाखिला ले लिया. इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज में आने का मन बनाया और पीछे मुड़कर नहीं देखा। अमित शिमला के चौपाल उपमण्डल के बोधणा गांव का मूल निवासी है। लेकिन पिछले कई वर्षों से अमित का परिवार शिमला के उपनगर ढली में रह रहा है। अमित के पिता राजेश्वर सिंह कलथेक पीएनबी मैनेजर के पद से रिटायर्ड हुए हैं। उनकी माता मीरा कलथेक रिटायर्ड नर्सिंग ट्यूटर हैं। अमित की बहन शिमला में डॉक्टर है। एचएएस टॉपर अमित ने रविवार को विशेष बातचीत में कहा कि एचएएस परीक्षा की तैयारी के लिए नियमित व अनुशासित होकर पढ़ना जरूरी है। सिविल सर्विस में चयनित होने के बाद उनका मकसद प्रशासन व जनता के बीच गैप कम करना और सरकार की योजनाओं व नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाना रहेगा, ताकि लोगों को इनका फायदा मिले। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in