shimla-two-youths-died-due-to-lightning-strikes
shimla-two-youths-died-due-to-lightning-strikes

शिमला : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

शिमला, 11 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के झाकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मासनु गांव में सोमवार की रात को हुए आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। नेपाली मूल के दोनों युवक सेब बगीचे में काम कर अपने निवास स्थान को लौट रहे थे, तभी वे आसमानी बिजली से घिर गए और दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान रेशम और विशाल के रूप में हुई है। पिछले कुछ वर्षों से दोनों युवक मासनु गांव में सेब के बगीचे में काम कर अपना भरण पोषण कर रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक सेब बगीचे में काम निपटा कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज आंधी के साथ बारिश आने लगी। आंधी तूफान को देखकर दोनों युवक एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इस दौरान आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने गांव पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी हासिल की। वहीं, युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सराहन अस्पताल भेज दिया गया। एसपी शिमला मोहित चावल ने मंगलवार की सुबह बताया कि दोनों युवकों की मौत आसमानी बिजली की चपेट में आने से हुई है। इसे लेकर थाना झाकड़ी में सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in