shimla-troller-struck-by-wires-on-highway-driver-dies
shimla-troller-struck-by-wires-on-highway-driver-dies

शिमला : हाइवे पर तारों की चपेट में आया ट्राला, चालक की मौत

शिमला, 21 फरवरी (हि.स.)। राजधानी शिमला के बालूगंज थाना अंतर्गत उपनगर शोघी में कालका-शिमला नेशनल हाइवे पर रविवार को बिजली की तारों की चपेट में आने से ट्राला चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान गुरनाम सिंह (60) पुत्र बूटा सिंह निवासी नकोदर जिला जालंधर पंजाब के तौर पर हुई है। घटना दोपहर 2:30 बजे पेश आई। पुलिस के अनुसार शोघी स्थित पैट्रोल पंप के पास चालक ट्राले को मोड़ रहा था। सड़क के साथ ही बिजली की तारे थी। अचानक बिजली की तारों से करंट लग गया। जिसके कारण चालक बेहोश हो गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस, अग्निशमन विभाग को दी। बेहोशी की हालत में चालक को उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया। उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई। ट्राले के अगले टायर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे के कारण नेशनल हाइवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड भी पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्राले को सड़क से किनारे हटाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है। अभी मामले की जांच चल रही है। तारों की चपेट में आये इस ट्राले में वाहनों को लादकर शिमला लाया गया था। हालांकि घटना के समय ट्रक खाली था। पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शव का आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in