shimla-returns-from-freezing-rain-mercury-dropped-by-five-degrees
shimla-returns-from-freezing-rain-mercury-dropped-by-five-degrees

शिमला में झमाझम बारिश से लौटी ठंड, पांच डिग्री गिरा पारा

शिमला, 20 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल की राजधानी शिमला में मंगलवार को गरज के साथ झमाझम बारिश की वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। इससे राजधानी का मौसम ठंडा हो गया। मंगलवार को सुबह से आसमान बादलों से घिरा था। दोपहर में तेज़ हवाओं के साथ अचानक बारिश होने लगी। बारिश के कारण पारे में आई गिरावट से अप्रैल महीने में भी सर्दी महसूस की जाने लगी तथा लोग दिन में गर्म कपड़ों में दिखाई दिए। विगत दिनों तापमान अधिक होने के कारण शिमला के मौसम में गर्मी महसूस हो रही थी। शिमला में मंगलवार को अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि सोमवार को यहां पारा 21.8 डिग्री सेल्सियस था। शिमला में सात मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है और राज्य के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जहां हिमपात हुआ, वहीं मैदानी व मध्यवर्ती क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आगामी 23 अप्रैल तक राज्य भर में मौसम खराब रहेगा। कहा कि मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों के तहत आने वाले आठ जिलों में बुधवार को भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in