बाहरी राज्यों से शिमला आने वालों को करवाना होगा पंजीकरण: अमित कश्यप
बाहरी राज्यों से शिमला आने वालों को करवाना होगा पंजीकरण: अमित कश्यप

बाहरी राज्यों से शिमला आने वालों को करवाना होगा पंजीकरण: अमित कश्यप

शिमला, 04 जुलाई (हि.स.)। कोरोना संकट के बीच बाहरी राज्यों से शिमला जिला में प्रवेश करने वाले व्यक्ति को संबंधित वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना पड़ेगा कि वह व्यक्ति किस निश्चित स्थान से शिमला जिला में आना चाहता है। इसके लिए उसे आने वाले स्थान तथा गणतव्य स्थान की जानकारी देना आवश्यक होगा। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशानुसार पंजीकरण करवाने के पश्चात प्रदेश व जिला में प्रवेश करते समय पंजीकरण नंबर को संबंधित बैरियर पर बताना पड़ेगा। यदि वह व्यक्ति रेड जाॅन से प्रदेश एवं जिले में प्रवेश करना चाहता है तो उसे संस्थागत एकांतवास किया जाएगा अन्यथा 14 दिन के लिए घरेलू एकांतवास में रहना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश व जिला में प्रवेश करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य रहेगा, जिसके लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं रहेगी। साथ ही इस स्थिति में भी क्वाॅरेंटाइन प्रक्रिया अभी भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार अब पर्यटक प्रदेश में आ सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 72 घंटों के भीतर का कोविड टेस्ट किया होना चाहिए, इसके साथ उन्हें 5 दिन तक यहां रहना पड़ेगा, यदि 5 दिन से पूर्व वह व्यक्ति वापस जाना चाहेगा तो उसके लिए उन्हें कारण बताना अवश्य रहेगा। उन्होंने बताया कि डेली पास वाले व्यक्ति जैसे कोई व्यक्ति मीटिंग के लिए प्रदेश व जिला में आना चाहता है उसके लिए उन्हें भी अब अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा और उसी दिन मीटिंग के पश्चात वापिस जाना होगा। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति यहां सप्ताह के अंत में आना चाहते हैं जैसे कोई व्यक्ति राज्य के बाहर नौकरी पर है और सप्ताह के अंत पर अपने घर शिमला जिला में आना चाहता है तो वह भी यहां आकर रह सकता है, साथ ही बिना एकांतवास हुए वापिस अपने नौकरी पर लौट सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति चोरी छुपे जिले मंे प्रवेश करता है तो उसकी जानकारी तुरन्त जिला प्रशासन को 1077 पर दें। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in