shimla-31-projects-approved-under-mukhyamantri-swavalamban-yojana
shimla-31-projects-approved-under-mukhyamantri-swavalamban-yojana

शिमला : मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में 31 परियोजनाओं को मंजूरी

शिमला, 22 फरवरी (हि.स.)। जिला शिमला में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में 31 नई परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। इनकी कुल लागत 6 करोड़ रुपये प्रस्तावित है। इन पर 1.58 करोड़ रुपये अनुदान प्रदान किया जाएगा। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने सोमवार को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की 9वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत 1 करोड़ 58 लाख रुपये का पूंजी निवेश उपदान प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन 31 परियोजनाओं में विनिर्माण क्षेत्र के 3, ट्रैडिंग के 5, एप्पल ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग के 1, होटल व रेस्टोरेंट के 2, शेटरिंग का 1, सेवा क्षेत्र के 6, छोटे मालवाहक वाहन के 5 तथा जेसीबी की 8 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इस वित्तिय वर्ष योजना के तहत 195 उद्यमी स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित है जिसके अंतर्गत अभी तक 161 उद्यम स्थापित हो चुके हैं, जिस पर राज्य सरकार द्वारा 1 करोड़ 94 लाख रुपये का उपदान प्रदान किया जा रहा है। शेष लक्ष्य को इसी वित्तिय वर्ष में पूरा किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in