seven-people-arrested-in-leopard-skins-case-sent-to-judicial-custody
seven-people-arrested-in-leopard-skins-case-sent-to-judicial-custody

तेंदुए की खालों के मामले में गिरफ्तार सात लोग न्यायिक हिरासत में भेजे

धर्मशाला, 22 फरवरी (हि.स.)। जिला कांगड़ा के देहरा में बीते दिनों पकड़ी गई तेंदुए की खालों के मामले में गिरफ्तार सात लोगों को छह मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सोमवार को इन सभी आरोपियों को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी देहरा शीतल शर्मा की अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने इन सभी आरोपियों को छह मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपियों ने इन खालों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचने तक की साजिश रची थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक चार खालंे बरामद कर ली हैं और मामले के कुल सात आरोपियों को वन्य प्राणी अधिनियम, शस्त्र अधिनियम व भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। उधर एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि सभी सात आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें छह मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in