Selfie taken with leopard in Tirthan Valley
Selfie taken with leopard in Tirthan Valley

तीर्थन वेली में तेंदुए के साथ खींची सेल्फी

कुल्लू, 14 जनवरी (हि.स.)। तेंदुए को देखते ही अक्सर लोगों में भगदड़ मच जाती है यहां तक कि एक तेंदुआ अगर गांव में घुस आए तो पूरा गांव कमरों में बंद हो जाता है। यहां तक कि अपने जानवरों को भी महफूज रखने का प्रयास किया जाता है लेकिन तीर्थन घाटी में ऐसा मामला सामने आया है जब एक तेंदुआ लोगों के साथ खेलता हुआ नजर आया। इस तेंदुए द्वारा किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। हर कोई वायरल हुए वीडियो को शेयर कर रहा है। घटना तीर्थन वैली की है जहां एक तेंदुआ सड़क मार्ग पर दिखाई देता है जिसे देखने के लिए वाहनों के पहिए थम जाते हैं। कुछ लोग गाड़ियों से बाहर आते हैं लेकिन जब तेंदुआ किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है तो गाड़ियों में बैठे लोग बाहर आकर तेंदुए का वीडियो बनाना शुरु कर देते हैं तथा कई सेल्फी खींचने लगते हैं। गौर रहे की बर्फबारी के पश्चात जंगली जानवर निचले क्षेत्रों की तरफ अपना रुख करते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता है कि यह जानवर लोगों के बीच पालतू जानवर की तरह घूमने लगे। जहां पर यह तेंदुआ देखा गया है उसके समीप ही ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क भी है जहां अक्सर जंगली जानवर देखे जाते हैं। हिन्दूस्थान समाचार / जसपाल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in