Selection of painting of young artist Mukesh Thapa of Dharamshala for international competition
Selection of painting of young artist Mukesh Thapa of Dharamshala for international competition

अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए धर्मशाला के युवा कलाकार मुकेश थापा की पेंटिंग का चयन

धर्मशाला, 16 जनवरी (हि.स.)। धर्मशाला के युवा कलाकार मुकेश थापा की दो पेंटिंग का चयन एक बार फिर अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुआ है। यह प्रतियोगिता प्लेन एयर सैलून (यूएसए) की तरफ से आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से पेंटिंग की आवेदन आए थे। मुकेश थापा की एक पेंटिंग को अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिला है। जिसमें ईनाम के तौर पर मुकेश थापा को 300 डॉलर लगभग (22000) हजार रूपए नकद और दूसरी पेंटिंग को बेस्ट वाटर केटेगरी में अवार्ड मिला है। इसमें एक पेंटिंग का टाइटल ओल्ड साइल हाउस और दूसरी पेंटिंग का टाइटल रेन बबल्स था। ये दोनों पेंटिंग 15000 ग्रैंड प्राइज के फाइनल में पहुंच गई है। थापा को यह अवार्ड मई 2021 में डेनेवर कोलोराडो (अमेरिका) में दिए जाएंगे। मुकेश थापा का ये 2020-21 का पहला अंतरास्ट्रीय अवार्ड है, जो उन्होंने भारत की तरफ से जीता है। अब तक मुकेश थापा इन दो पुरस्कारों को मिलाकर अमेरिका से कुल 21 अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं। उधर अपनी इस उपलब्धि पर मुकेश थापा का कहना है कि यह उनकी अब तक की 30 सालों की कड़ी मेहनत है। मुकेश थापा का मानना है कि सभी अवार्ड्स को मिलाकर वह भारत के ऐसे कलाकार बन चुके हैं जिन्होंने आयल पेंटिंग में अंतराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा केटेगरी में अवार्ड जीते हैं। मुकेश थापा का कहना है कि वह इसी तरह निस्वार्थ देशहित के लिए कार्य करते रहेंगे और भारत का नाम विश्व स्तर पर ऊंचा करेंगे। मुकेश थापा के नाम एक बाॅल से पेंटिंग बनाने का वल्र्ड रिकॉर्ड भी है। जो हिस्ट्री चैनल और कई मीडिया चैनल सहित यू-टूयब पर भी स्थान बना चुका है। एक बाॅल से पेंटिंग करने का उनका ये रिकॉर्ड विश्व के नौ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in