rss-volunteers-in-noorpur-performed-last-rites-of-corona-infected-person
rss-volunteers-in-noorpur-performed-last-rites-of-corona-infected-person

नूरपुर में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने खुद किया कोरोना संक्रमित व्यक्ति का अंतिम संस्कार

धर्मशाला, 04 मई (हि.स.)। कांगड़ा जिला की नूरपुर तहसील के गांव दमाल के 50 वर्षीय कोरोना पीड़ित व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर जब कोई भी सामने नही आया तो उस समय आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने समाज के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए कोविड प्रोटोकाॅल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार किया। नूरपुर के गनोह की स्थानीय शाखा के स्वयंसेवकों ने मानवता की यह मिसाल पेश की है। इन स्वयंसेवकों ने खुद चिकित्सालय जाकर प्रशासन से पीपीई किट प्राप्त की तथा अंतिम संस्कार हेतु शमशान जाकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर विधिवत हिंदु रीति से मृतक अमरजीत सिंह के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की। इससे पूर्व परिजनों को स्थानीय प्रशासन से सम्पर्क करने पर जबाब मिला कि हमारे पास स्टाफ की कमी है तो घर के सदस्यों को ही पीपीई किट पहनकर कोविड प्रोटोकॉल के तहत स्वयं ही अंतिम संस्कार करना होगा। ऐसे में परिजनों ने आरएसएस के स्वयंसेवकों से संर्पक साधा तथा उन्हें सारे मामले से अवगत करवाया जिसके बाद स्वयंसेवकों ने मृतक व्यक्ति का अंतिम संस्कार खुद शमशान जाकर किया। हालांकि बाद में स्थानीय प्रशासन के सदस्यों ने भी अंतिम संस्कार में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। मृतक व्यक्ति दिल्ली में किसी प्राईवेट कंपनी में काम करता था तथा वहां वह कोरोना पॉजीटिव हो गया था। दिल्ली में लॉकडाउन होने फलस्वरूप पिछले कल रात्रि को वह अपने घर पहुंचा था लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ने के चलते मंगलवार प्रातः उसकी मौत हो गई। मृतक अमरजीत सिंह के पीछे परिवार में पत्नी व 16 वर्षीय बेटी है। मृतक के इकलौते बेटे का पीलिया के कारण पहले ही देहांत हो चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in