roll-number-released-for-the-annual-examination-of-class-x-and-b
roll-number-released-for-the-annual-examination-of-class-x-and-b

दसवीं और बाहरवीं की वार्षिक परीक्षा के लिए रोल नम्बर जारी

धर्मशाला, 08 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इसी महीने शुरू होने वाली दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा के लिए छात्रों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इसके साथ ही कंपार्टमेंट, इम्पूर्वमैंट, अतिरिक्त विषय की परीक्षा तथा डिपलोमा होलडर और री-अपीयर के छात्रों के रोल नम्बर बोर्ड की वेबसाईट पर लोड कर दिए गए हैं। छात्र इस बेवसाईट से स्टूडेंट कॉरनर से अपने रोल नम्बर डाउनलोड कर सकते हैं। दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा 13 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों में कोविड-19 की पूरी तरह पालना की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in